स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने विभिन्न री-शेड्यूल परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है. आयोग ने कोरोनावायरस महामारी के चलते SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षाओं सहित बची हुई कई अहम परीक्षाओं को नई तारीखों पर आयोजित करने का निर्णय लिया था. एसएससी (SSC) द्वारा घोषित नए शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाएंगी. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परीक्षाओं के संशोधित टेंटेटिव शेड्यूल ऑनलाइन जारी कर दिया गया है.
SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE Dates Announced
SSC CHSL एग्जाम
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) एग्जामिनेशन (टियर-1) 2019 बचे हुए उम्मीदवारों के लिए अक्टूबर में होगा. SSC CHSL एग्जाम 12, 16, 19, 21 और 26 अक्टूबर को होगा.
SSC JE एग्जाम
साल 2019 के रिक्रूटमेंट ईयर के लिए जूनियर इंजीनियर ( सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) एग्जाम (पेपर-1) अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा. SSC JE एग्जाम 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा.
SSC CGL एग्जाम
साल 2019 के रिक्रूटमेंट ईयर के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जाम (टियर-II) 2 नवंबर से 5 नवंबर के बीच होगा. साल 2020 की भर्ती के लिए (Phase-VIII) के लिए परीक्षा 6, 9 और 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी एग्जाम
साल 2019 के रिक्रूटमेंट ईयर के लिए स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' की परीक्षा 16 से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी.
ट्रांसलेटर एग्जाम
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन (पेपर-1) 19 नवबंर को होगा.
साल 2020 के लिए दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सीएपीएफ (CAPFs) परीक्षा (पेपर- I) 23 से 26 नवंबर तक आयोजित होगी. वहीं, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा (एक्जीक्यूटिव) 27 और 30 नवंबर को होगी. इसके बाद दिसंबर, 1, 2, 3, 7, 8, 9, 10, 11 और 14 को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं