Delhi Police, CAPFs Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस, CAPFs और CISF भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों ने अपनी वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी की है.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी नोटिफिकेशन में कहा, "उम्मीदवारों को उनके कॉल लेटर में दी गई तारीख और समय के अनुसार अपने दस्तावेजों के साथ उनके संबंधित स्थानों पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है. "
SSC Delhi Police, CAPFs, CISF Exam Admit Card
SC केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के चयन के लिए परीक्षा आयोजित करता है. हालांकि, 2019 में परीक्षा की अधिसूचना जारी होने के बाद SSC ने CISF की भर्ती को हटा दिया था और कहा था कि गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट दी है कि अब सीधी भर्ती के माध्यम से CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों को भरने का कोई प्रावधान नहीं है.
इस साल की भर्ती के लिए अधिसूचना जून में जारी की गई थी और केवल दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ (CAPFs) के लिए भर्ती को अधिसूचित किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं