स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने CGL, CHSL और अन्य पेंडिंग एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है. कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप को देखते हुए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कई अहम एंट्रेंस एग्जाम को स्थगित कर दिया था. इसके बाद 21 मई को SSC ने एक बयान में कहा था कि वे स्थिति का जायजा लेने के बाद परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा 1 जून को करेगा. अपने बयान के अनुसार SSC ने कई अहम परीक्षाओं की तारीखें आज जारी कर दी हैं.
कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2019 (टियर-1) अब 17 अगस्त से 21 अगस्त और 24 अगस्त से 27 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं, SSC CGL 2019 टियर 2 एग्जाम 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित होंगे.
बता दें कि एसएससी कई विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए भी टेस्ट आयोजित कराता है. इस बारे में एसएससी ने जनवरी-फरवरी में जानकारी साझा की थी. नए शेड्यूल के मुताबिक, इसके लिए एग्जाम 7 सितंबर से 9 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं