SSC Recruitment Exams: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अक्टूबर-नवंबर में आठ भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. इन भर्ती परीक्षा में कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम, जूनियर इंजीनियर सेलेक्शन एग्जाम, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम और अन्य एग्जाम शामिल हैं. SSC भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर से आयोजित करना शुरू करेगा. परीक्षाओं को इस तरह से आयोजित किया जाएगा कि लगातार दो परीक्षाओं के बीच कम अंतर हो. SSC 12 अक्टूबर से 18 नवंबर तक भर्ती के लिए परीक्षा पूरी करेगा. एसएससी (SSC) ने जुलाई के महीने में इन भर्ती परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी. तब से अब तक एसएससी ने इन परीक्षाओं के शेड्यूल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.
अक्टूबर के महीने में एसएससी उन बचे हुए उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा, जो कोरोनावायरस महामारी के चलते CHSL परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाए थे. ये परीक्षाएं 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी.
जूनियर इंजीनियर के पद पर सेलेक्शन के लिए परीक्षाएं 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी.
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल या CGL टियर 2 परीक्षा 2 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी. स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट एग्जाम 16 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इन सभी एग्जाम की घोषणा साल 2019 में की गई थी.
ये हैं साल 2020 की भर्ती परीक्षा
साल 2020 के लिए पहली भर्ती परीक्षा विभिन्न पदों पर सेलेक्शन के लिए 6 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और CAPF रिक्रूटमेंट के लिए भर्ती परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी. ये इसी साल की रिक्रूटमेंट परीक्षा हैं.
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रिक्रूटमेंट के लिए एसएससी पहली बार भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. ये परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं