विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2018

SSC Phase VI: 1136 पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 5 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

SSC ने Phase VI के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 5 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ssc.online पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SSC Phase VI: 1136 पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 5 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
SSC Online: उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Phase VI के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 5 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन फीस शाम 5 बजे से पहले भरनी होगी. कई उम्मीदवारों को आवदेन करने में समस्या आ रही थी, ऐसे में उम्मीदवारों को हुई असुविधा के चलते SSC ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि एसएससी 130 श्रेणियों के तहत विभिन्‍न विभागों/संगठनों में 1136 रि‍क्‍त पदों पर नियुक्ति करेगा. अ

भयर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के रूप में होगी. पदों एवं रिक्तियों, पात्रता की शर्तों और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी विस्‍तृत जानकारी भी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.  उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.online पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

SSC Exam Pattern
-परीक्षा में 100 सवाल होंगे.
-परीक्षा 200 अंकों की होगी.
-लिखित परीक्षा 200 नंबर के 100 प्रश्न
-25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस, 25 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 25 प्रश्न क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और शेष 25 प्रश्न इंग्लिश लैंग्वेज के होंगे.

अन्य खबरें
SSC CGL 2018: जल्द जारी होगी परीक्षा की तारीख, जानिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस
RSMSSB Teachers Recruitment: शिक्षकों के 1 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SSC Recruitment 2018, Ssc, कर्मचारी चयन आयोग, SSC Phase VI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com