SSC JE Admit Card 2024: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन जून में किया जाना है. यह परीक्षा 4, 5 और 6 जून को आयोजित की जाएगी. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जेई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आयोग ने यह एडमिट कार्ड मध्य और मध्य क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों के लिए जारी किए हैं. जिन भी उम्मीदवारों ने एसएससी जेई भर्ती 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी जेई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर, पिता का नाम और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.
Govt Job: इस राज्य ने हेल्थ इंस्पेक्टर पद पर निकाली भर्ती, 18 साल 41 साल वाले योग्य, पूरी डिटेल यहां
एसएससी जेई भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड का होना बेहद जरूरी है. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, पता, जन्म तिथि के साथ-साथ परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी मिलती है.
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और वैलिड आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जाना जरूरी है.
SSC JE Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी के क्षेत्रवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर एसएससी जेई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
एसएससी जेई एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब इसे डाउनलोड करें और परीक्षा वाले दिन लेकर जाएं.
SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं