
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर (SSC Junior Translator) और हिंदी प्राधयापक के लिए वैकेंसी की डिटेल जारी कर दी है. इन पदों पर कुल 48 वैकेंसी हैं. इनमें जनरल के 29, ओबीसी के 13, एससी और एसटी के 2-2 और Pwd कोटा के 2 पद शामिल हैं. SSC JHT, SHT पेपर 1 13 जनवरी को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में 15,573 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 2,041 उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई थी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक पेपर 2 26 मई को आयोजित किया जाएगा. पेपर 2 डिस्क्रिपटिव होगा.
पदों के नाम और संख्या से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए पीडीएफ को चेक करें.
आपको बता दें कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर (SSC Junior Translator), सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च को जारी किया था. ये रिजल्ट जनवरी में हुए पेपर 1 का था.
SSC कट ऑफ
एससी- 100.5
एसटी- 86.5
ओबीसी- 113.8
जनरल- 117.8
ओएच-89
एचएच- 66
वीएच- 93.25
अन्य- 40
अन्य खबरें
SSC Result: जारी हुआ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
SSC GD Constable Result: इस तारीख को जारी होगा कॉन्सटेबल जीडी परीक्षा का रिजल्ट