SSC Exam Calendar 2025-26: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अगले साल होने वाली एसएससी भर्ती परीक्षाओं के लिए एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 2025 में एसएससी भर्ती परीक्षाओं में भाग लेने की सोच रहे हैं, वे एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड करें. एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 के अनुसार एसएससी भर्ती परीक्षाओं का सिलसिला अप्रैल-मई 2025 महीने से शुरू होगी, हालांकि पहला नोटिफिकेशन फरवरी 2025 माह में जारी किया जाएगा.
SSC GD कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2024, कांस्टेबल के 46,617 पद, ऐसे करें चेक Direct Link
एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 में परीक्षा के नाम के साथ नोटिफिकेशन की तारीख, आवेदन की अंतिम तारीख के साथ परीक्षा महीने की जानकारी दी गई है. एसएससी कैलेंडरी 2025 के अनुसार जेएसए/एलडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (केवल डीओपीटी के लिए), एसएसए/यूडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (केवल डीओपीटी के लिए) और एएसओ ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2022-2024 अप्रैल-मई, 2025 में आयोजित की जाएगी.
एसएससी सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 (SSC CGL 2025) जून-जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी. जबकिकंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2025 (SSC CHSL 2025) जुलाई-अगस्त, 2025 में आयोजित की जाएगी. आयोग ने एसएससी सीजीएल और एसएससी सीएचएसएल के विज्ञापन, आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा महीनों के अलावा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2025 में सब-इंस्पेक्टर, मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2025, स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2025, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2025, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2025, संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025, ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2025 और एएसओ ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2025 सहित परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा की है.
UPSSSC मुख्य सेविका पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, साक्षात्कार 17 दिसंबर से 13 फरवरी तक चलेगा
एसएससी टियर 1 परीक्षा
एसएससी 2025 परीक्षा कैलेंडर में केवल टियर 1 परीक्षा के लिए महीने जारी किए गए हैं. आयोग परीक्षा प्रक्रिया के दौरान बाद के परीक्षा चरणों की तिथियों की घोषणा की जाएगी. टियर 1 परीक्षा सीबीई यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं