SSC CHSL, MTS Exam Calendar 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (एसएससी) ने सीएचएसएल (CHSL) टियर 2, एमटीएस (MTS) पेपर 2 और हेड कांस्टेबल परीक्षा के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके एसएससी एग्जाम डेट (SSC Exam date) की जांच कर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, SSC CHSL टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव टाइप) परीक्षा 2021, 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
टियर 2 एग्जाम रिजल्ट 4 अगस्त को घोषित किया गया था. कुल 54,104 उम्मीदवारों ने सीएचएसएल टियर -2 परीक्षा में बैठने के लिए क्वालीफाई किया है.
SSC CHSL, MTS Exam Calendar 2022: देखें
दिल्ली पुलिस एग्जाम 2022 में एसएससी हेड कांस्टेबल के लिए परीक्षा का आयोजन 10 से 20 अक्टूबर तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 835 रिक्त पदों को भरना है, जिनमें से 559 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 276 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं.
इसके अलावा, एसएससी एमटीएस, हवलदार पेपर 2 (वर्णनात्मक) परीक्षा 6 नवंबर को निर्धारित की गई है. एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा 2021, 5 से 26 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी और उत्तर कुंजी 2 अगस्त को जारी की गई थी. परिणाम जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को वर्णनात्मक (Descriptive) पेपर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
TSPSC Recruitment 2022: डिविजनल अकाउंट्स ऑफिसर के 53 पदों के लिए इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट रहने के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
CUET की परीक्षा स्थगित होने से छात्रों को हुई परेशानी, अब 12 अगस्त को होगी परीक्षा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं