विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

SSC CHSL Recruitment: 3259 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका

इच्छुक आवेदक को 18 दिसंबर तक करना होगा आवेदन, डाक के माध्यम से स्वीकार होंगे सभी आवेदन

SSC CHSL Recruitment: 3259 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: एसएससी (SSC CHSL) द्वारा निकाले गए कुल 3259 पदों पर आवेदन करने का यह आखिरी मौका है. इच्छुक आवेदन इन पदों के लिए 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. सभी आवेदन डाक के द्वारा ही स्वीकार किए जाएंगे. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं.....

इन पदों पर हैं नौकरी- LDC,DEO,Clerk & other Posts इन सभी पदों के लिए इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रेलवे में अब दो साल की जगह छह महीने में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

कहां से मिलेगा फॉर्म- आवेदक विभाग की वेबसाइट www.ssconline.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.इसके बाद इसे भरकर विभाग को भेजना होगा. 

ऐसे होगा चयन- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में लाए गए अंक के आधार पर होगा. 

इतनी होनी चाहिए योग्यता- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास LDC/ JSA & Postal/ Sorting Assistant जैसे पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं DEO के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस और मैथ के साथ 12वीं की परीक्षा पास किया होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: नौसेना अगले दशक में विमानों की संख्या दोगुनी करेगी : एडमिरल सुनील लांबा

उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि उम्र में एससी व एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवार को 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 साल की छूट दी जाएगी. 

इतना देना होगा आवेदन शुल्क- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. जबकि अन्य किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को यह राशि नहीं चुकानी होगी.

VIDEO: शिक्षको ने किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन


आवेदक एसबीआई चालान, एसबीआई नेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड, मेस्ट्रो कार्ड या डेबिट कार्ड से भी इसका भुगतान कर सकते हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com