SSC CGL Recruitment 2022: एसएससी सीजीएल या कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्तरीय स्नातक परीक्षा 2022 अधिसूचना आखिरकार जारी कर दी गई है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह नौकरी का सुनहरा मौका है. जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान (SSC CGL Recruitment 2022) के माध्यम से लगभग 20000 रिक्तियों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर, 2022 रात 11 बजे तक निर्धारित है. रात 11 बजे के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
SSC CGL 2022 रिक्तियों पर भर्ती के लिए, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 तक कम से कम 18-20 वर्ष और अधिकतम 30-32 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार डिटेल में जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना में परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, पात्रता, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है.
SSC CGL Recruitment 2022: एसएससी सीजीएल महत्वपूर्ण तारीखें
SSC CGL Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर जाएं
- पहले लॉग इन करें और फिर फॉर्म भरें
- जरूरत पड़ने पर शल्क का भुगतान करें
- फॉर्म जमा करें
- डाउनलोड करें और एक कॉपी अपने पास रखें
फॉर्म (SSC CGL Recruitment 20220 भरते समय किसी भी तरह की गलती करने से बचने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने से पहले एक बार पूरी अधिसूचना को पढ़ लेना चाहिए. अधिक अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं