SSC CGL 2019: आज है एसएससी सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन

SSC CGL 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी. इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

SSC CGL 2019: आज है एसएससी सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन

SSC CGL Registration: आज रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख है.

खास बातें

  • एसएससी सीजीएल के लिए आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है.
  • उम्मीदवार 27 नवंबर तक आवेदन फीस जमा कर सकते हैं.
  • टायर 1 परीक्षा 3 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी.
नई दिल्‍ली:

SSC CGL 2019 के लिए आज रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख है. जिन लोगों ने अभी तक एप्लीकेशन फॉर्म (SSC CGL Application) नहीं भरा है वे जल्द से जल्द (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन भरकर सबमिट कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने एप्लीकेशन फॉर्म भर लिया है लेकिन अभी तक फीस नहीं जमा की है वे 27 नवंबर तक आवेदन फीस जमा कर सकते हैं. सीजीएल (SSC CG) की परीक्षा 3 टायर में होती है. एसएससी सीजीएल टायर 1 (SSC CGL Tier 1) परीक्षा 3 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी. टायर 1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टायर 2 परीक्षा में भाग लेना का मौका मिलेगा. वहीं, जो उम्मीदवार टायर 2 परीक्षा में सफल होंगे उन्हें टायर 3 परीक्षा देनी होगी. टायर 2 और टायर 3 परीक्षा 22 से 25 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी
.

ये है SSC CGL Registration का डायरेक्ट लिंक


SSC CGL Registration Link

SSC CGL 2019 परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

- योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए Apply के लिंक पर क्लिक करें.
- अब CGL के Apply लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

SSC CGL Tier 1 Exam Pattern
SSC CGL टायर 1  परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा है जो ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 100 प्रश्नों के चार अनुभाग होंगे (प्रत्येक अनुभाग में प्रश्नों के संख्या 25 व अधिकतम अंक 50 होंगे.) और कुल अधिकतम अंक 200 होंगे. टायर-1 परीक्षा की समय अवधि 60 मिनट होगी.

अन्य खबरें
दिल्ली के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, गेस्ट टीचर के सहारे चल रहे हैं सरकारी विद्यालय
Sarkari Naukri: IBPS SO परीक्षा के माध्यम से बैंकों में 1,163 पदों पर होगी भर्ती, नजदीक है आवेदन की आखिरी तारीख

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com