SSC CGL 2018 Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2018 भर्ती (CGL 2018 Recruitment) के लिए 11,271 पदों की घोषणा की है. फिलहाल इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जारी है. 29 दिसंबर को एसएससी CGL टियर 3 परीक्षा (SSC CGL Tier 3 Exam) आयोजित की जाएगी. CGL पदों पर चयन के लिए यह तीसरे चरण की परीक्षा है जो ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में पेपर डिस्क्रिप्टिव रहेगा. चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची टियर 1,2 और 3 में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर की जाएगी.
SSC CGL 2020 Exam: एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा की डिटेल सितंबर में होगी जारी
कुल पदों में सबसे ज्यादा रिक्त पद कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स में हैं. सीजीडीए में ऑडिटर के 3082 रिक्त पद भरे जाएंगे. वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के 1729 पद हैं. इससे पहले एसएससी ने सीजीएल 2017 भर्ती (CGL 2017 Recruitment) के लिए 8121 पदों की घोषणा की थी.
कुल रिक्त पदों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें- SSC CGL 2018 पदों की सूची
एसएससी ने सीजीएल 2017 की परीक्षा के नतीजे तकरीबन एक साल बाद जारी किए गए थे. एसएससी सीजीएल 2017 रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी जिसके चलते परीक्षा के नतीजे जारी करने में एक साल लग गया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस रोक को इस साल 9 मई को हटाया था. जिसके बाद एसएससी ने डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं