सशस्त्र सीमा बल (SSB), गृह मंत्रालय ने 29 अगस्त से 20 दिसंबर 2020 तक कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे.अब, ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने एसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए आवेदन किया है, वे एसएसबी कांस्टेबल फिजिकल परीक्षा की तारीख और प्रवेश पत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
पहले, SSB की रिपोर्ट के अनुसार मई के महीने में कांस्टेबल फिजिकल परीक्षा की तारीख जारी होने की उम्मीद थी. हालांकि कोरोनावायरस के कारण विभिन्न संगठनों ने इसकी लिखित परीक्षा / पीईटी / पीएसटी / मेडिकल स्थगित कर दी थी. इसलिए, यह अनुमान है कि, SSB अपनी वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर स्थिति सामान्य होने पर फिजिकल परीक्षा की तारीख जारी करेगा. हालांकि, परीक्षा की तारीख के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
SSB फिजिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से एसएसबी कांस्टेबल प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. SSB कांस्टेबल फिजिकल एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 2 या 3 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी जारी रखें.
SSB कांस्टेबल 2020 भर्ती परीक्षा 6 चरणों में होगी
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
लिखित परीक्षा (सामान्य प्रवेश परीक्षा - सीईटी)
दस्तावेज़ीकरण और कौशल परीक्षण
विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)
समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई)
अंतिम चयन
बता दें, SSB कांस्टेबल फिजिकल भोपाल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि में आयोजित किया जाएगा. फिजिकल राउंड क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को 100 अंकों की लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, तर्क और सामान्य अंग्रेजी / सामान्य हिंदी से प्रश्न होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं