Sports Authority Of India Recruitment 2022: स्पोट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में निकली है वैकेंसी, 27 अप्रैल तक करें आवेदन 

Sports Authority Of India Recruitment 2022: स्पोट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India) ने मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है.

Sports Authority Of India Recruitment 2022: स्पोट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में निकली है वैकेंसी, 27 अप्रैल तक करें आवेदन 

मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पद

नई दिल्ली:

Sports Authority Of India Recruitment 2022: स्पोट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों को अनुबंध पर भरा जाएगा. ये भर्तियां स्पोट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए की जाएंगी. एमबीबीएस डिग्री कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वैसे मेडिकल ऑफिसर जो पहले से एसएआई में अनुबंध पर इस पद पर कार्यरत है, उन्हें इसके लिए फिर से आवेदन करना होगा. मेडिकल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल 2022 से शुरू है, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 27 अप्रैल 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार स्पोट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://sportsauthorityofindia.gov.in पर जाएं.

सभी उम्मीदवारों की पात्रता ऑनलाइन आवेदन जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि से तय होगी. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन में अपने सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरें, गलत जानकारी देने पर आवेदन अस्वीकृति हो सकता है. 

मेडिकल ऑफिसरः 23 पद

रिक्तियों का वर्गीवार विवरण (Category Wise Details of Vacancies)

सामान्यः 11 पद

ओबीसीः 06 पद

एससीः 03 पद

एसटीः 01 पद

ईडब्ल्यूएसः 02 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी यानी एमबीबीएस डिग्री धारक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. संबंधित क्षेत्र में पांच साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. या पीजीडीएसएम होने पर तीन साल की अनुभव या स्पोट्स मेडिसिन में पीजी या डीएनबी के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए. मेडिकल ऑफिस के पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार की उम्र ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी. 

ये भी पढ़ें ः सरकारी नौकरीः पटना हाईकोर्ट में 45 पदों पर मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू, मिलेगी 30 हजार सैलरी

Sarkari Naukri 2022: आयोग 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा, 10वीं पास इसके लिए कर सकेंगे आवेदन

DTC Recruitment 2022: दिल्ली परिवहन विभाग ने निकाली है 367 पदों पर नौकरी, आवेदन की अंतिम तिथि यहां जानें

सैलरी (Salary)

मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवार को हर महीने 1,25000 रुपये मिलेगा. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को इंटरव्यू की तिथि की जानकारी अलग से दी जाएगी. 

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

न्यूनतम आवश्यक योग्यता मानदंड जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, पूरा करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आमंत्रित  सभी आवेदकों को विज्ञापन में निर्धारित आवश्यक आवश्यकता को पूरा करना होगा. 

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 27 अप्रैल 2022 तक