UPSC CSE Main Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 2024 में सफल रहे उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने का मौका दिया जाएगा. हालांकि मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को डीएएफ-1 फॉर्म भरना होगा. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन सितंबर महीने में किया जाएगा. यूपीएससी सीएसई मेंस परीक्षा 20 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगी.
यूपीएससी सीएसई के नियमों के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए डिटेल्ट एप्लिकेशन फॉर्म-I (DAF-I) को भरना होगा. आयोग जल्द ही डीएएफ-I भरने और उसे जमा करने की तिथियां और महत्वपूर्ण निर्देशों को वेबसाइट पर जारी करेगा. इस साल 14 हजार 625 उम्मीदवारों को यूपीएससी सीएसई की मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.
उत्तराखंड सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, करीब 1000 पदों के लिए आवेदन शुरू, अपनी योग्यता चेक करें
यूपीएससी सीएसई परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में कुल 1,056 रिक्तियां भरी जाएंगी. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) शामिल हैं. इसके अलावा 40 पद बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) के लिए आरक्षित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं