SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने अभी हाल ही में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली है. एसबीआई ने एफएलसी काउंसलर और एफएलसी डायरेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. ऐसे में जो उम्मीदवार बैंक की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. एसबीआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 6 जुलाई तक भरे जाएंगे. एक बार फिर बता दें कि एसबीआई ने ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए निकाली है.
SBI Recruitment 2023 official notification
SBI Recruitment 2023 Direct link to apply
SBI Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
एसबीआई भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 194 पदों को भरना है, जिनमें से 182 पद एफएलसी काउंसलर के लिए और 12 पद एफएलसी निदेशकों के लिए हैं.
SBI Recruitment 2023: कैसा होगा सिलेक्शन
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार दौर शामिल है. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा. साक्षात्कार में योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे. अंतिम चयन के लिए मेरिट सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी, बशर्ते उम्मीदवार न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करें. साक्षात्कार के लिए सूचना/कॉल लेटर ईमेल द्वारा भेजा जाएगा या बैंक की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
RSMSSB AFO 2021 Result: सहायक अग्निशमन अधिकारी भर्ती का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
एसबीआई रिटायर्ड ऑफिसर भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
- एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं.
- होमपेज पर, विज्ञापन संख्या: सीआरपीडी/आरएस/2023-24/11 के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
- फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं