विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2021

SBI Clerk Recruitment 2021: जूनियर एसोसिएट के 5,000 से अधिक पदों पर वैकेंसी, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

SBI Clerk Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021 की अधिसूचना जारी की है. आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2021 से शुरू होगी.

SBI Clerk Recruitment 2021: जूनियर एसोसिएट के 5,000 से अधिक पदों पर वैकेंसी, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
SBI Clerk Recruitment 2021: जूनियर एसोसिएट के 5,000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है.
नई दिल्ली:

SBI Clerk Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021 की अधिसूचना जारी की है. आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2021 से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मई, 2021 है.  इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 5237 पद भरे जाएंगे.

Apply Online

Job Notification

इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया  के माध्यम से कुल 5,000 नियमित रिक्तियों और 237 बैकलॉग रिक्तियों को भरा जाएगा. 

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन दो परीक्षाओं के आधार पर होगा, प्रारंभिक और मुख्य और स्थानीय भाषा की परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा जून 2021 में अस्थायी रूप से निर्धारित की गई है.

प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, परीक्षा में 100 अंकों के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा पूरी करने के लिए सिर्फ 1 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसमें 3 सेक्शन होंगे, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीज़निंग एबिलिटी.

आयु सीमा
1 अप्रैल को 20-28 वर्ष की आयु वाले ग्रेजुएट्स उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
- आवेदन की शुरुआत- 27 अप्रैल 2021
- आवेदन की अंतिम तारीख -  17 मई 2021
-  प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर - 26 मई 2021
- प्रारंभिक परीक्षा - जून 2021
- मुख्य परीक्षा - 31 जुलाई 2021

एप्लिकेशन फीस
सामान्य / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 750 रुपये का भुगतान करना होगा.

वहीं,  एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्सएस / डीएक्सएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com