Gramin Dak Sevak Recruitment: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी ने पूरी दुनिया को दहशत में डाल दिया है. भारत में भी कोरोना के डर ने सरकार को लॉकडाउन करने के लिए मजबूर कर दिया है. कोरोनावायरस की वजह से देश में सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. उम्मीदवार जो यूपी पोस्टल सर्कल में GDS की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
उम्मीदवार अब उत्तर प्रदेश सर्कल के लिए जीडीएस (GDS) पद के लिए 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं. पहले ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख 22 अप्रैल थी. लेकिन अब कोरोवायरस की वजह आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाकर 7 मई कर दी गई है. यानी उम्मीदवार 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
UP Postal Circle Gramin Dak Sevak Official Notification
UP Postal Circle Gramin Dak Sevak Link To Apply
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश सर्कल के लिए जीडीएस (GDS) की 3951 पदों पर भर्ती की जाएगी. GDS रिक्रूटमेंट के जरिए ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पदों पर भर्ती होगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व्ड कैटेगरी के लोगों को कानूनी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
योग्यता
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 10वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- उम्मीदवार जिन एरिया के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस रीजन की लोकल लैंग्वेज आनी चाहिए.
इसके अलावा कुछ दूसरी वैकेंसीज की डेडलाइन भी भारतीय पोस्ट ने बढ़ा दी है. मुंबई और गोवा रीजन के लिए स्टाफ कार ड्राइवर की पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख को 4 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं