Sarkari Naukri: राजस्थान उच्च न्यायालय ने 1,760 रिक्तियों को भरने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन रिक्तियों को इस वर्ष मार्च में अधिसूचित किया गया था. भर्ती प्रक्रिया पहले अप्रैल के महीने में शुरू होने वाली थी, लेकिन इसे बाद में रोक दिया गया था. ये भर्तियां राजस्थान उच्च न्यायालय के लिए जूनियर न्यायिक सहायक के पद के लिए है, राजस्थान राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण में जूनियर सहायक के पद के लिए और राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी और जिला न्यायालयों में क्लर्क के पद के लिए है.
इन पदों पर भर्ती करने का अंतिम दिन 1 नवंबर है. हालांकि, उम्मीदवार एग्जाम फीस 2 नवंबर तक जमा कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये एग्जाम फीस देनी होगी. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 350 रुपये होगी.
भर्ती के लिए योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उन्हें कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए.1 जनवरी 2021 तक उम्मीदवारों की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश और जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 300 नंबरों के लिए होगी और परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
परीक्षा में उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट भी लिया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड और स्किल्स को जांचा जाएगा. यह एग्जाम कुल 100 नंबरों के लिए होगा.
ऐसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट
लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट में उम्मीदवारों द्वारा हासिल किए गए कुल नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं