विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2018

Sarkari Naukri in SSC 2018: 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी

सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. JSSC में आवेदन करने का सुनहरा मौका है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थिओं के लिए कई पोस्ट निकाली हैं.

Sarkari Naukri in SSC 2018: 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी
JHPCCE-2018: JSSC में आवेदन करने का सुनहरा मौका है.
Sarkari Naukri in SSC 2018: सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. JSSC में आवेदन करने का सुनहरा मौका है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थिओं के लिए कई पोस्ट निकाली हैं. आयोग को चिकित्सा कर्मियों की जरूरत है. पद के लिए आवेदन 1 अगस्त से लेकर आधीर रात 30 अगस्त तक किया जा सकता है. एग्जाम फीस आधी रात 3 सितंबर तक दी जा सकती है. 

Railway Recruitment 2018: बेरोजगार नौजवानों के लिए गुड न्यूज, 26 हजार से बढ़कर 60 हजार होगी ALP & Technicians की वैकेंसी

20 साल से कम होने चाहिए अभ्यार्थी
यहां अप्लाइ करने के लिए उम्र सीमा रखी गई है. अभ्यार्थी 20 साल से कम होने चाहिए और अनारक्षित श्रेणी के अभियार्थी की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभियार्थी की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.  

RRB Admit Card हुआ जारी, ALP & Technicians के पदों पर 9 अगस्त को होगी परीक्षा

ऐसे करें अप्लाई
आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग के वेबसाइट www.jssc.in या www.jssc.nic.in पर जाएं और  Online Application for JHPCCE-2018 पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें.

ऐसा है सैलरी स्ट्रक्चर
परिधापक : 18000 - 41100 रूपए
महिला नर्स : 25500 - 58500 रूपए
पुरुष नर्स : 25500 - 58500 रूपए
मिश्रक : 29200 - 66600 रूपए
फार्मासिस्ट : 29200 - 66600 रूपए
एक्स-रे टेकनीशियन : 9200- 66600 रूपए

RRB Group C Exam: परीक्षा केंद्र में ये गलतियां आपको पड़ सकती हैं भारी, इस तरह बरतें सावधानी

बता दें, चिकित्सा कर्मियों की भर्ती हेतु के लिए कुछ ही पद हैं. परिधापक के लिए 22 पद, महिला नर्स के लिए 8, पुरुष नर्स के लिए 35, मिश्रक के लिए 34, फार्मासिस्ट के लिए 4 और एक्स-रे टेकनीशियन के लिए 10 पद हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com