Sarkari Naukri: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये भर्ती विभिन्न जोन के विभिन्न विभागों में होनी है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर, 2019 है. वहीं, आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 27 अक्टूबर, 2019 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट नवंबर या दिसंबर 2019 में आयोजित किया जा सकता है. परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
मैनेजर
कुल पदों की संख्या
330 पद
योग्यता
कई पदों पर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है, जबकि अलग-अलग पदों पर अधिकतम उम्र सीमा अलग है.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी- 800 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
FCI Apply Online
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
CTET 2019: सीटीईटी परीक्षा के लिए आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, जानिए पैटर्न और सिलेबस
RRB, RRC Group D: रेलवे में 1 लाख से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में आ सकते हैं ये सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं