Sarkari Naukri, Assistant Professor Jobs: कॉलेज में फैकल्टी पद पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. केरल स्थित कालीकट यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कालीकट यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 95 पदों पर भर्ती निकाली है.
Sarkari Naukri: जरूरी योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. इसके साथ ही उम्मीदवार ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट या स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किया हो. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.
Sarkari Naukri: कितनी होगी सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 42, 000 रुपये की सैलरी मिलेगी.
Sarkari Naukri: इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी
जिन उम्मीदवारों ने केरल के बाहर के यूनिवर्सिटी से अपनी योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें साक्षात्कार के समय इस विश्वविद्यालय से प्राप्त समकक्षता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Sarkari Naukri: कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार कालीकट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uoc.ac.in पर जाएं. होमपेज पर फैकल्टी पद के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. यहां भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निर्देशानुसार पूरी करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं