Sarkari Naukri: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने बिहार सरकार के माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में मिनरल डेवलपमेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कमीशन ने 20 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है. इन पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 मई से शुरू हो रही है और 18 मई आवेदन करने का अंतिम दिन है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय सीमा खत्म होने से पहले ही खुद को इन पदों के लिए रजिस्टर करें.
आवेदन करने के बाद उम्मीदवार 4 मई से 25 मई तक एप्लिकेशन फीस सबमिट कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार एप्लिकेशन फीस जमा करने के बाद ही अपने एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे. एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 2 जून है. एप्लिकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद उम्मीदवारों को 10 जून तक एप्लिकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी जरूरी दस्तावेजों के साथ कमीशन के ऑफिस में जमा करानी होगी.
योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी में M.Sc या जियोलॉजी में M.Tech या फिर माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
- इन पदों पर भर्ती पाने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 साल और 37 साल के बीच होनी चाहिए.
- बैकवर्ड क्लास, ओबीसी और जनरल कैटेगरी की महिलाओं की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
- SC और ST उम्मीदवारों की उम्र 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए.
ऐसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इस तरह होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा तीन सब्जेक्ट (जनरल नॉलेज, माइनिंग या जियोलॉजी और मिनरल पॉलिसी) पर बेस्ड होगी. सभी पेपर ऑब्जेक्टिव होंगे. हर पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं