विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2023

Sarkari Naukri: इस राज्य में अगले दो महीने में 22 हजार सरकारी नौकरियां, विज्ञापन जल्द होगा जारी, जानें पूरी बात

Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर. इस राज्य में अगले दो महीने में 22 हजार सरकारी नौकरियों का विज्ञापन जारी किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की.

Sarkari Naukri: इस राज्य में अगले दो महीने में 22 हजार सरकारी नौकरियां, विज्ञापन जल्द होगा जारी, जानें पूरी बात
इस राज्य में अगले दो महीने में 22 हजार सरकारी नौकरियां
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने घोषणा की है कि राज्य में अगले दो महीने में 22 हजार सरकारी नौकरियों का विज्ञापन जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत मौजूदा सरकार में सरकारी पदों पर एक लाख लोगों की भर्ती की योजना के तहत अगले दो महीने के भीतर 22 हजार पदों के विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे. एक आधिकारिक समारोह में शर्मा ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत श्रेणी-3 और श्रेणी-4 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित पिछली असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) के 514 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री उनके कार्यकाल के दौरान अभी तक कुल 87,402 सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा, ''एक से दो महीने के भीतर अन्य 22 हजार पदों को भरने के लिए भर्ती के विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे. इस कदम से भर्तियों की कुल संख्या पहले के वादे से कहीं अधिक हो जाएगी.''

बता दें कि भाजपा ने 2021 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान असम में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था. 
शर्मा ने कहा कि असम के बेरोजगार युवाओं को एक लाख नौकरियां देने के फैसले को राज्य मंत्रिमंडल ने 2021 में अपनी पहली बैठक में ही मंजूरी प्रदान कर दी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के कारण प्रक्रिया में देरी हुई.

मुख्यमंत्री ने कहा, ''कोविड-19 के प्रसार में कमी के बाद भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई और राज्य में मौजूदा सरकार के दूसरे साल के कार्यकाल तक लगभग 86,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का काम पूरा किया गया.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com