UPPRB UP Police SI Recruitment : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) सब इंस्पेक्टर (SI), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर, सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और अग्निशमन सेवा के दूसरे अधिकारी ( पुरुष) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 अप्रैल 2021 से शुरू करने जा रहा है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती 2021 के लिए UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
UPPRB UP Police SI Recruitment 2021: Official Notification
कितने पदों पर होगी भर्ती
यूपीपीआरबी ने 9,534 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी, अंतिम लिस्ट और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
यूपी पुलिस भर्ती 2021 के तहत कुल 9,534 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 9,027 एसआई पोस्ट के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर पदों के लिए हैं.
योग्यता
यूपी एसआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ग्रेजुएट्स होना चाहिए.
सैलरी
बैंड 9300-34800 और ग्रेड पे 4200 रुपये है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं