
ये नौकरियां ग्रुप सी पदों के लिए निकली हैं.
नई दिल्ली:

अगर आप अच्छी सरकारी नौकरी ढूंढ़ रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. रक्षा मंत्रालय के 155 बेस अस्पतालों में कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकली है. इसमें दी गई सैलरी के अलावा केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी. इसमें स्टेनो वार्ड, वार्ड सहायिका, चौकीदार, सफाईवाला, बारबर,कुक जैसे पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. अलग-अलग पदों के लिए उसके हिसाब स्किल की जरूरत मांगी गई है. हर पोस्ट के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है. इन पदों में आवेदन करने के लिए 1 महीने का समय है.

आवेदन करने के लिए बस आपको नीचे दिए गए फॉर्मेट में सारी जानकारी भरकर और उसमें एक पासपोर्ट साइज का फोटो लगाकर दिए गए पते पर भेजना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं