विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2019

RSMSSB Junior Scientific Assistant Exam: जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है.

RSMSSB Junior Scientific Assistant Exam: जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
RSMSSB Junior Scientific Assistant Exam: एडमिट कार्ड 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद जारी किय जाएगे.
नई दिल्ली:

RSMSSB: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा (RSMSSB Junior Scientific Assistant Exam) की तारीखें जारी कर दी है. भर्ती परीक्षा 14 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगी. परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. Junior Scientific Assistant परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद जारी किय जाएगे. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए SSO Id सबमिट करनी होगी.

परीक्षा के दिन, उम्मीदवार को अपना ई-एडमिट कार्ड, 2.5cm X 2.5cm आयाम की एक रंगीन तस्वीर, एक ब्लू बॉल-पॉइंट पेन और वैलिड फोटो आईडी लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा.  बिना ओरिजिनल वैलिड फोटो आईडी के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.

बोर्ड ने परीक्षा के दिन के लिए विस्तृत ड्रेस कोड भी जारी किया है जिसमें पुरुषों के लिए आधी आस्तीन की शर्ट और महिलाओं के लिए आधी आस्तीन की कुर्ती, सूट या साड़ी शामिल है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड द्वारा लागू ड्रेस कोड की जांच करें और परीक्षा के लिए अयोग्य होने से बचने के लिए इसका पालन करें.

अन्य खबरें
HSSC Clerk Exam: क्लर्क भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड
भारतीय डाक में 10,066 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी, 10वीं पास करे लें अप्लाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com