RSMSSB JE Recruitment: जूनियर इंजीनियर के 1054 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RSMSSB JE Recruitment: जूनियर इंजीनियर के 1054 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

RSMSSB: जूनियर इंजीनियर के 1054 पदों पर भर्ती की जाएगी.

खास बातें

  • जूनियर इंजीनियर के 1054 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
  • इन पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं.
  • ये भर्ती राज्य के विभिन्न विभागों में होगी.
नई दिल्ली:

RSMSSB JE Recruitment: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आज से इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. जूनियर इंजीनियर के 1054 पदों पर भर्ती की जाएगी. ये भर्ती राज्य के विभिन्न विभागों में होगी. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है. 

पद का नाम
जूनियर इंजीनियर

कुल पदों की संख्या
1054 

विभाग के नाम
सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड

योग्यता
डिप्लोमा स्तर के पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा और डिग्री स्तर के पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए. साथ ही, देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का
व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए.

उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. पिछले तीन सालों में जेई की कोई भर्ती न होने के कारण सभी उम्मीदवारों को उम्र में 3 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी.

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 33,800 रुपए प्रारंभिक वेतनमान मिलेगा. इसके अलवा
प्रोबेशन पीरियड में मासिक तय वेतन राज्य सरकार के आदेसानुसार दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC-क्रीमी लेयर/अति पिछड़ा वर्ग- 450 रुपए
राजस्थान के OBC-नॉन क्रीमी लेयर/अति पिछड़ा वर्ग- 350 रुपए
राजस्थान के SC/ST- 250 रुपए
सभी वर्ग के 2.50 लाख सालाना आय वाले आवेदक- 250 रुपए

ऐसे करें आवेदन 
- आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
RSMSSB Apply Link
- अगर आपका लॉग इन है तो लॉग इन करें, वरना रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन जनरेट करें.
- अब लॉग इन कर मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करें.
- साइन और फोटो अपलोड कर आवेदन फीस जमा करें.
- अब आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.