
RRB Group D: रेलवे के ग्रुप डी का फार्म रिजेक्ट (RRC Group D Application Reject) होने के आधार को लेकर सवालरेलवे ग्रुप डी (RRB, RRC Group D) के लाखों उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं. उम्मीदवार अपना फॉर्म रिजेक्ट होने के कारण परेशान हैं और रेलवे (Railway Recruitment Board) से मांग कर रहे हैं कि मॉडिफिकेशन लिंक एक्टिव किया जाए. उम्मीदवारों का दावा है कि सही फोटो होने पर भी रेलवे (RRB) ने इनवैलिड फोटो बताकर एप्लीकेशन रिजेक्ट (RRB Group D Form Reject) कर दिया. परेशान उम्मीदवार एनडीटीवी के रवीश कुमार को मेल और फोन कर रहे हैं. ऐसे में रवीश कुमार ने फेसबुक पर रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा है:
रेल मंत्री जी,
बहुत सारे छात्र मुझे फोन कर रहे हैं. वे आपके ट्विटर हैंडल पर भी हैं और वहां भी अपनी बात रख रहे हैं. लगता है आपका ध्यान नहीं गया है. थोड़ा ध्यान दीजिए और अपने विभाग से कहें कि इन छात्रों को वस्तुस्थिति से अवगत करा दें. ये छात्र अपनी संख्या कभी 20 लाख बताते हैं तो कभी 5 लाख भी. कितने छात्र हैं और कितनी संख्या है, एक सीमा के बाद बेमानी है.
इनकी शिकायत है कि लाखों की संख्या में फार्म रिजेक्ट हो गए हैं. उनके हिसाब से फोटो सही लगाई थी फिर भी किसी आधार पर फार्म रिजेक्ट कर दिया गया है. एक ने ट्विट किया है कि उसके भाई का फार्म इस आधार पर रिजेक्ट हो गया क्योंकि उसी नाम और जन्मतिथि का कोई दूसरा भी था. एक कहना है कि जो फोटो रिजेक्ट हुआ है वो रेलवे के ही अन्य इम्तहान में स्वीकृत हो चुका है.
मैंने इनसे कहा कि इन दिनों कश्मीर की ख़बर ही प्रमुख रहेगी. ये लोग भी कश्मीर में व्यस्त हैं मगर फार्म का कुछ हो जाता और इन्हें भी परीक्षा में बैठने की अनुमति होती तो अच्छा होता. ये सारे छात्र पराए नहीं हैं. इनमें से ज़्यादातर आपको ही वोट देने वाले होंगे. इसलिए थोड़ा वक्त निकालकर उनकी समस्या का निराकरण कर दीजिए. आपको दुआएं मिलेगी. वरना ये छात्र निराश हो जाएंगे.
रवीश
आपको बता दें कि रेलवे 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करने वाला है. रेलवे भर्ती बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया था कि 1 लाख पदों पर 1 करोड़ 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. करीब 4 लाख उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट किए गए हैं. उन्होंने कहा था कि रेलवे के रीजनल बोर्ड्स को उम्मीदवारों के कई ईमेल मिले हैं. कई उम्मीदवारों की शिकायतें मिली हैं. देश भर से करीब 4000 उम्मीदवारों ने रीजनल बोर्ड्स के पास ईमेल के माध्यम से शिकायत की है. देश भर से आई सभी शिकायतों की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही रेलवे को यह पता चल पाएगा कि गलती रेलवे की है या उम्मीदवारों की. अगर रेलवे की तरह से कोई गलती पाई जाती है तो रेलवे उम्मीदवारों को एप्लीकेशन में सुधार करने के लिए मॉडिफिकेशन लिंक देगा.''
अन्य खबरें
RRB RRC Group D: रिजेक्ट एप्लीकेशन की होगी जांच, जानिए मॉडिफिकेशन लिंक पर रेलवे के अधिकारी ने क्या कहा
RRC Group D: उम्मीदवारों का आरोप- फोटो सही थी फिर भी रेलवे ने रिजेक्ट कर दिया फॉर्म, दोबारा मिले मौका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं