
RRB NTPC Exam: भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं.
RRB NTPC Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सभी क्षेत्रों के लिए आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों से अपना हॉल टिकट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट का पहला चरण 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा भारतीय रेलवे में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें
RRB NTPC Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड इन उम्मीदवारों के लिए पुनर्निर्धारित करेगा एनटीपीसी परीक्षा, ये है वजह
RRB NTPC Phase 5 Exam 2021 Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 5वें चरण की परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
RRB NTPC Phase 4 Exam: सीबीटी 1 के लिए जारी की अतिरिक्त तारीख, यहां करें चेक
एडमिट कार्ड सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं, जिनकी परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. अन्य उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. ऐसे उम्मीदवारों को मैसेज प्राप्त होगा, "प्रिय उम्मीदवार, आप वर्तमान चरण में निर्धारित नहीं हैं. कृपया आरआरबी से सूचना प्राप्त करने की प्रतीक्षा करें."
इस परीक्षा के माध्यम से 35, 208 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ 26 लाख आवेदन आए हैं.
यह भी पढे़ं: RRB NTPC Exam: 28 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा, मॉक टेस्ट हुए उपलब्ध