विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2018

Group C ALP & Technicians के पदों पर 9 अगस्त को होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

रेलवे ने ग्रुप सी के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार RRB Admit Card रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

Group C ALP & Technicians के पदों पर 9 अगस्त को होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
RRB Group C: ग्रुप सी के पदों पर पहले चरण की परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित होगी.
नई दिल्ली:

RRB Group C Admit Card: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Alp Admit Card) जारी कर दिया है. ग्रुप सी (RRB Group C) के लिए भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को होगी. RRB पहले चरण के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित रहा है. उम्मीदवार 15 भाषाओं में से किसी एक भाषा में परीक्षा दे सकते हैं. उम्मीदवार अंग्रेजी के अलावा हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में पेपर दे पाएंगे. आपको बता दें कि Railway Recruitment के तहत होने वाली ये परीक्षा ऑनलाइन होगी. मगर ये ऑनलाइन परीक्षा उम्मीदवारों को उनके आवंटित किए हुए केंद्रों पर जाकर देनी होगी. ग्रुप सी की परीक्षा के लिए 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र उनके शहर से 500 किलोमीटर दूर आवंटित किए गए थे. जिसको लेकर कई उम्मीदवार नाराज हैं.

RRB Admit Card: 60 हजार पदों पर कल होगी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा, इन स्टेप्स को फॉलों कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

RRB Group C Admit Card Live Updates:

​​​​​​August 05, 2018, 03:15 PM: रेलवे को इन पदों के लिए यूपी से 9.5 लाख, बिहार से 9 लाख और राजस्थान से 4.5 लाख आवेदन मिले हैं.

August 05, 2018, 03:00 PM: रेलवे की इस पोस्ट के लिए उच्च कार्यक्षमता, स्किल्स, और अच्छी मेडिकल कंडीशन की जरूरत होती है. ये एग्जाम 3 स्टेज में होता है. पहले लिखित परीक्षा होती है, फिर वाइवा/स्किल टेस्ट जिसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्ट होता है. 3 स्टेज पार करने के बाद ही परीक्षा में पास किया जाता है. परीक्षा 90 मिनट की होती है जिसमें ओबजेक्टिव टाइप प्रश्न  होते हैं. 

August 05, 2018, 02:51 PM: आरआरबी की वेबसाइट- RRB Ahmedabad- www.rrbahmedabad.gov.in, RRB Ajmer- www.rrbajmer.gov.in, RRB Allahabad- www.rrbald.nic.in, RRB Bangalore- www.rrbbnc.gov.in, RRB Bhopal- www.rrbbpl.nic.in, RRB Bhubaneswar- www.rrbbbs.gov.in, RRB Bilaspur- www.rrbbilaspur.gov.in, RRB Chandigarh- www.rrbcdg.gov.in, RRB Chennai- www.rrbchennai.gov.in

​​August 05, 2018, 02:45 PM: उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

​​August 05, 2018, 02:37 PM:  एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

August 05, 2018, 02:23 PM: मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस का लिंक 26 जुलाई को एक्टिव किया गया था. उम्मीदवार मॉक टेस्ट के जरिए परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

RRB Group C Exam: परीक्षा केंद्र में ये गलतियां आपको पड़ सकती हैं भारी, इस तरह बरतें सावधानी

​August 05, 2018, 02:15 PM: अपना परीक्षा केंद्र चेक करने के लिए आप RRB की वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद वहां ''Login Link for Exam City and Date intimation and SC/ST Travel pass'' के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद लॉग इन करें. अब आपको अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी मिल जाएगी.

​August 05, 2018, 1:50 PM: उम्मीदवार आसानी से आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा केंद्र चेक कर सकते हैं. 

​August 05, 2018, 1:15 PM: परीक्षा का पैटर्न 

किस सब्जेक्ट के कितने मार्क्स और सवाल
1. गणित-20 सवाल- 20 मार्क्स 
2. जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग- 25 सवाल- 25 मार्क्स
3. जनरल साइंस- 20 सवाल- 20 मार्क्स
4. जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर- 10 सवाल- 10 मार्क्स

​August 05, 2018, 12:55 PM:  Group C  (ALP & Technicians) के पदों पर वैकेंसी फरवरी के महीने में निकाली गई थी.

RRB Recruitment: एक्टिव है रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह, इस तरह रहे सावधान

​August 05, 2018, 12:45 PM: रेलवे को 26 हजार 502 पदों पर 47 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं.

​August 05, 2018, 12:33 PM: रेलवे ने RRB परीक्षा के लिए 40 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र उनके शहर से 500 किलोमीटर के दायरे में आवंटित किए हैं.

​August 05, 2018, 12:30 PM: रेलवे ने ग्रुप सी के पदों की संख्या 26 हजार 502 से बढ़ाकर 60 हजार कर दी है.

August 05, 2018, 12:15 PM:  रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के 4 दिन पहले यानी आज एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

August 05, 2018, 12:00 PM: रेलवे भर्ती बोर्ड आज किसी भी समय भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group C admit card) जारी कर सकता है.

रेलवे से संबंधित अन्य खबरें
RRB Recruitment 2018: रेलवे में भर्ती के लिए पहली बार आयोजित हो रही है कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा
RRB Recruitment 2018: Group C के 60 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल, जानिए परीक्षा का पैटर्न
Railway Recruitment 2018: परीक्षा केंद्र में अगर की ये गलती तो नहीं क्रैक कर पाएंगे रेलवे का एग्जाम
RRB Admit Card हुआ जारी, ALP & Technicians के पदों पर 9 अगस्त को होगी परीक्षा
RRB Recruitment: परीक्षा केंद्र दूर होने के चलते मुश्किल में फंसे नौजवान, 500 किलोमीटर से ज्यादा दूर है 8 लाख उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र
RRB Group C Exam: 1500 से 2000 किलोमीटर की दूरी पर परीक्षा केंद्र को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, रेलवे ने दी सफाई
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com