
Sarkari Naukri, RRB: आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी है.
खास बातें
- रेलवे में 400 पदों पर भर्ती होनी है.
- आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.
- इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
RRB, RCF Recruitment 2020: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेल मंत्रालय की रेल कोच फैक्ट्री ने वैकेंसी निकाली हैं. रेल कोच फैक्ट्री में कुल 400 पदों पर भर्ती निकली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2020 है. इन पदों पर 10वीं पास और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है. इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, पेंटर, कारपेंटर, मेकैनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक और एसी एंड रेफ्रिजरेटर मेकैनिक के पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
यह भी पढ़ें
Jobs In Delhi: DSSSB ने दिल्ली जल बोर्ड, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में 1,126 पदों निकाली वैकेंसी, जानिए योग्यता और अन्य जानकारी
RRB NTPC Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड इन उम्मीदवारों के लिए पुनर्निर्धारित करेगा एनटीपीसी परीक्षा, ये है वजह
RRB MI Exam: परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मिलेगी एग्जाम फीस रिफंड, यहां देनी होगी बैंक डिटेल्स
पद के नाम
फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, पेंटर, कारपेंटर, मेकैनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक और एसी एंड रेफ्रिजरेटर मेकैनिक
कुल पदों की संख्या
400 पद
योग्यता
इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में NCVT का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल साल होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार 24 साल का नहीं होनाचाहिए. उम्र की गणना 08.01.2020 के हिसाब से की जाएगी.
आवेदन फीस
100 रुपये
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के
आधार पर किया जाएगा. ये मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई
जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी आवेदन किया जा सकता है.
Rail Coach Factory Apply Online