विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2019

RRB NTPC Exam: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में आ चुके हैं ये सवाल, जानिए डिटेल में

आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा अगले महीने आयोजित की जा सकती है. रेलवे भर्ती बोर्ड RRB NTPC Admit Card परीक्षा से 4 दिन पहले जारी करेगा. पहले चरण की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी.

RRB NTPC Exam: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में आ चुके हैं ये सवाल, जानिए डिटेल में
RRB NTPC Admit Card 2019: एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा.
Education Result
नई दिल्ली:

RRB NTPC: आरआरबी एनटीपीसी के उम्मीदवार परीक्षा की तारीख (RRB NTPC Exam Date) और एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) का इंतजार कर रह हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड अगले महीने एनटीपीसी परीक्षा आयोजित कर सकता है. इस महीने रेलवे पैरामेडिकल के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है. पैरामेडिकल कैटेगरी के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा 19, 20 और 21 जुलाई को होगी. ऐसे में इस महीने एनटीपीसी परीक्षा होना मुश्किल है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को कहा था कि रेलवे भर्ती बोर्ड अभी अन्य परीक्षाएं आयोजित करने में व्यस्थ है, ऐसे में एनटीपीसी परीक्षा में अभी समय है. बता दें कि RRB NTPC Admit Card परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर RRB Admit Card डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवारों के पास अभी परीक्षा की तैयारी के लिए समय है. लेकिन उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा समय तैयारी के लिए देना चाहिए. आज हम आपको आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) की परीक्षा में पहले आ चुके सवालों के बारें में बताने जा रहे हैं. नीचे दिए गए सवाल पहले हुई भर्ती परीक्षा में आ चुके हैं. 
 

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में आ चुके हैं ये सवाल (RRB NTPC Questions)

1. 100 Million किसके बराबर है?

a) 10 लाख
b) 10 करोड़
c) 100 लाख
d) 100 करोड़

उत्तर:

2. किस ग्रह के एक चंद्रमा का नाम गेनीमेड है?

a) बृहस्पति
b) शुक्र
c) बुध
d) शनि

उत्तर: a

IBPS बैंकों में हजारों पदों पर करेगा भर्ती, आज है आवेदन की आखिरी तारीख

3. दाब का मापन किस संदर्भ में किया जाता
है?


a) द्रव्यमान एंव घनत्व
b) किया गया कार्य
c) बल और क्षेत्रफल
d) बल और दूरी

उत्तर: C

4. भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने ‘ऑपरेशन
मेघदूत ' संचालित किया था?

a) कारगिल
b) श्रीनगर
c) सियाचिन
d) अमृतसर

उत्तर: C

5. थार मरुस्थल स्थित है-

a) मध्य प्रदेश 
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) उत्तराखंड

उत्तर: B

KVS Recruitment Result 2019: केंद्रीय विद्यालय 8 जुलाई को जारी करेगा 7622 पदों हुई परीक्षा का रिजल्ट

6. निम्न में से कौन भारत में बीमा क्षेत्र का नियामक हैं?

a) IRDA
b) SEBI
c) AMFI
d) RBI

उत्तर: a

7. भारत का मुख्य कानून अधिकारी कौन है?

a) सचिव, कानून विभाग
b) एटॉर्नी जनरल
c) एडवोकेट जनरल
d) सॉलिसिटर जनरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: