विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2019

RRB NTPC Exam Date: कब जारी होगी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा की तारीख? जानिए यहां

RRB NTPC 2019 Exam: एनटीपीसी के 35,208 पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 लोगों ने आवेदन किया है. उम्मीदवार परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं.

RRB NTPC Exam Date: कब जारी होगी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा की तारीख? जानिए यहां
RRB NTPC Admit Card: एग्जाम से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
Education Result
नई दिल्ली:

RRB NTPC 2019: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख (RRB NTPC Exam Date) अभी तक तय नहीं हुई है. वहीं, उम्मीदवार अभी से एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) सर्च कर रहे हैं. एनटीपीसी (RRB NTPC) के 35,208 पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. उम्मीदवार परीक्षा की तारीख का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया, ''रेलवे भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जल्द ही एक एजेंसी नियुक्त करने वाला है. इसके लिए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और अन्य अधिकारियों की बैठक के बाद एक ओपन टेंडर निकाला जाएगा. परीक्षा कराने के लिए एजेंसी मिलने के बाद भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.''

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया में 1 से 2 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में उम्मीद है कि नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह में एनटीपीसी परीक्षा की तारीख जारी की जा सकती है. रेलवे द्वारा सबसे पहले एप्लीकेशन स्टेटस जारी किया जाएगा और फिर परीक्षा की तारीख आएगी. जिसके बाद परीक्षा शहर, केंद्र, शिफ्ट डिटेल और एससी/एसटी ट्रेवल पास जारी किए जाएंगे. इसके बाद एग्जाम से 4 दिन पहले परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकेंगे.

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में पिछले 2 सालों में निकले 2 लाख 83 हजार 331 पदों पर भर्ती के लिए 5 करोड़ 9 लाख 82 हजार 157 उम्मीदवारों ने आवेदन किया. 

अन्य खबरें
RRB NTPC: रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में क्यों हो रही है देरी? अधिकारी ने NDTV को बताई वजह
RRB, Railway Job: रेलवे में निकली वैकेंसी, 35 हजार से ज्यादा होगी सैलरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: