
RRB NTPC परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं हुई है. उम्मीदवार 'एनटीपीसी एडमिट कार्ड' (RRB NTPC Admit Card) सर्च कर रहे हैं, हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीख ही नहीं आई है ऐसे में एडमिट कार्ड आने का सवाल ही नहीं उठता है. रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC 2019) भर्ती परीक्षा जून से सितंबर के बीच आयोजित होनी थी. परीक्षा (RRB NTPC Exam) में हुई देरी को लेकर हमने रेलवे भर्ती बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी से बात की. आरआरबी अधिकारी ने NDTV को बताया, ''रेलवे भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जल्द ही एक एजेंसी नियुक्त करने वाला है. इसके लिए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और अन्य अधिकारियों की बैठक के बाद एक ओपन टेंडर निकाला जाएगा. परीक्षा कराने के लिए एजेंसी मिलने के बाद भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.'' अधिकारी ने एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया में 1 से 2 महीने का समय लगने के सवाल पर भी हामी भरी. ऐसे में एनटीपीसी परीक्षा आयोजित होने में अभी समय है.
बता दें कि ओपन टेंडर निकालने से पहले रेलवे बोर्ड ने इच्छुक कंपनियों को 25 सितंबर को बुलाया है. हर कंपनी को प्रेजेंटेशन देने के लिए दस मिनट का समय दिया जाएगा. एजेंसी की नियुक्ति करने का उद्देश्य पूरी पारदर्शिता व बिना किसी गड़बड़ी के परीक्षाएं कराना है. हाल ही में जूनियर इंजीनियर परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रेलवे ने ये फैसला लिया. आरआरबी के अनुसार ये एंजेसी (ECA) पूरे भारत में 15 भाषाओं में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षाएं आयोजित करेगी. इनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मराठी, मणिपुरी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल है.
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में पिछले 2 सालों में निकले 2 लाख 83 हजार 331 पदों पर भर्ती के लिए 5 करोड़ 9 लाख 82 हजार 157 उम्मीदवारों ने आवेदन किया. यह जानकारी रेलवे (Railway) द्वारा जारी एक नोटिस से मिली है. पिछले 2 साल में निकली सबसे बड़ी वैकेंसी RRB Group D (CEN2/2018) की है. पिछले साल ग्रुप डी के 62,907 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इन पदों पर 1 करोड़ 89 लाख 82 हजार 719 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसके बाद सबसे ज्यादा आवेदन एनटीपीसी के पदों पर प्राप्त हुए हैं.
अन्य खबरें
RRB, Railway Job: रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, 35 हजार से ज्यादा होगी सैलरी
Sarkari Naukri: शिक्षकों के 84,000 पदों पर होगी भर्तियां, HRD 14,000 पदों पर पहले ही जारी कर चुका है नोटिफिकेशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं