
- एनटीपीसी परीक्षा मार्च में हो सकती है.
- रेलवे अभी परीक्षा कराने के लिए एजेंसी की नियुक्ति पर काम कर रहा है.
- इन पदों पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया है.
RRB NTPC की परीक्षा की तारीख आने वाले दिनों में जारी होने की उम्मीद है. रेलवे भर्ती बोर्ड मार्च में एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam) आयोजित कर सकता है. रेलवे भर्ती बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में एनडीटीवी को बताया था कि रेलवे अभी परीक्षा कराने के लिए एजेंसी की नियुक्ति पर काम कर रहा है. एजेंसी की नियुक्ति अभी पूरी नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही एजेंसी की नियुक्ति का काम पूरा कर लिया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड संभवत: मार्च में भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. एनटीपीसी या ग्रुप डी में कौन सी परीक्षा पहले होगी यह तय नहीं हुआ है, हम दोनों परीक्षाएं साथ में भी आयोजित कर सकते हैं.
परीक्षा की तारीख आने के बाद एग्जाम सेंटर और शिफ्ट डिटेल जारी की जाएगी. इसके बाद परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी के लिए समय समय पर अपने रीजन की RRB वेबसाइट चेक करते रहें. आरआरबी की सभी वेबसाइट्स नीचे दी गई है.
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी के 35,208 पदों पर भर्ती के लिए 28 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. नोटिफिकेशन में परीक्षा की संभावित तारीख जून से सितंबर 2019 के बीच लिखी है. हालांकि बोर्ड ने 15 अक्टूबर को नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित करने की घोषणा कर दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं