आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) की परीक्षा की तारीख कब जारी होगी इसको लेकर रेलवे की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया में चल रही खबरों में एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जल्द जारी होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि अभी तक रेलवे ने परीक्षा की तारीख (RRB NTPC Exam Date) ही जारी नहीं कि ऐसे में एडमिट कार्ड का तो सवाल ही नहीं उठता. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में लिखा था कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा जून से सितंबर के बीच आयोजित की जा सकती है. ऐसे में उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख का इंतजार है. लोग रोज परीक्षा की तारीख सर्च कर रहे हैं. उम्मीदवार एनटीपीसी परीक्षा को लेकर रोज रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर रहे हैं.
एक उम्मीदवार ने लिखा कि आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी का एग्जाम होगा.
RRB NTPC aur group D ka Exam kab hoga?
— Amit Kumar Rai (@AmitKum46608250) September 11, 2019
वहीं, एक उम्मीदवार ने लिखा कि कृपया आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा की तारीखों के बारे में अपडेट दें. 6 महीने से अधिक समय बीत चुका है. कृपया जवाब दें.
Please give update about RRB NTPC CBT exam dates more than 6 months have been passed no dates have been issued pls reply @RRBKOLKATA @PiyushGoyal @RailMinIndia @PMOIndia
— Ankur Srivastava (@AnkurSr68027933) September 10, 2019
एक अन्य उम्मीदवार ने ट्वीट किया--
Sir rrb ntpc k exam ki date clear kB hogi?
— Manu Dwivedi (@ManuDwi97689040) September 10, 2019
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी कैटेगरी के तहत 35 हजार पदों पर भर्ती करेगा. इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी की जाएगी. परीक्षा की तारीख आने के बाद एग्जाम सिटी, केंद्र और शिफ्ट डिटेल जारी की जाएगी. जिसके बाद परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. जिन लोगों ने इन पदों पर आवेदन किया है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में जानकारी के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट रेगुलर विजिट करते रहें.
अन्य खबरें
RRB Group D: कई उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट, रवीश कुमार ने रेल मंत्री के लिए किया ये पोस्ट
रेलवे ने स्वीकार किए कई उम्मीदवारों के एप्लीकेशन, लोगों ने एनडीटीवी को किया धन्यवाद