विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2019

RRB NTPC Admit Card: अभी नहीं जारी होगा एनटीपीसी एडमिट कार्ड, जानिए वजह

RRB NTPC Admit Card अभी जारी नहीं होगा. उम्मीदवारों को बता दें कि अभी एनटीपीसी की परीक्षा की तारीख ही तय नहीं है ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के सवाल ही नहीं उठता.

RRB NTPC Admit Card: अभी नहीं जारी होगा एनटीपीसी एडमिट कार्ड, जानिए वजह
RRB NTPC Admit Card: एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होने में अभी समय लगेगा.
Education Result
नई दिल्ली:

RRB NTPC Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) आने वाले दिनों में एनटीपीसी के 35 हजार पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख (RRB NTPC Exam Date) जारी करेगा. कई खबरों में यह कहा जा रहा है कि रेलवे जल्द एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जारी करने वाला है. हालांकि इन खबरों में दम नजर नहीं आ रहा है क्योंकि बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तारीख ही तय नहीं की है ऐसे में एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) का तो अभी सवाल ही नहीं उठता. रेलवे भर्ती बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया, ''रेलवे भर्ती बोर्ड अभी कई भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन सी परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी. हम उम्मीदवारों और परीक्षा केंद्रों की संख्या को ध्यान में रख कर परीक्षा आयोजित करेंगे.''

हमने पूछा कि क्या अगस्त में एनटीपीसी की परीक्षा आयोजित होगी?  अधिकारी ने कहा, ''अभी यह तय नहीं है और अगस्त तो आने ही वाला है. हम आने वाले दिनों में भर्ती परीक्षा की तारीख तय करेंगे और शेड्यूल सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा.'' बता दें कि ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा है कि परीक्षा जून से सितंबर के बीच आयोजित की जा सकती है. जून, जुलाई तो निकल गया और अगस्त में परीक्षा होना मुश्किल लग रहा है ऐसे में सितंबर में परीक्षा आयोजित होने की संभावना है.  

वहीं अगर एडमिट कार्ड की बात करें तो रेलवे भर्ती बोर्ड हमेशा परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है. एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड भी एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

अन्य खबरें
RRB RRC Group D: रिजेक्ट एप्लीकेशन की होगी जांच, जानिए मॉडिफिकेशन लिंक पर रेलवे के अधिकारी ने क्या कहा
RRB JE Result 2019: रेलवे के अधिकारी ने बताया कब आएगा जूनियर इंजीनियर का रिजल्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: