आरआरबी जेई (RRB JE) के उम्मीदवार सीबीटी 1 के रिजल्ट (RRB JE Result 2019) का इंतजार कर रहे हैं. जेई के साथ ही डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result 2019) भी जारी होना है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 30 जुलाई को सीबीटी 2 (RRB JE CBT 2) से के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक दूसरे स्टेज की परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होनी है. नोटिफिकेशन में ये भा दिया गया था कि रिजल्ट (RRB JE CBT 1 Result) जल्द जारी किया जाएगा. हालांकि नोटिफिकेशन जारी हुए अब 12 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आया है. कई उम्मीदवार पीयूष गोयल को ट्वीट कर रिजल्ट जारी करवाने का अनुरोध कर रहे हैं. कई उम्मीदवारों की मांग है कि सीबीटी 2 की तारीख आगे बढ़ाई जाए क्योंकि अभी तक सीबीटी 1 का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. उम्मीदवार जेई रिजल्ट पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. लेकिन अगर इस महीने के अंत में सीबीटी 2 शुरू होगी तो रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आरआरबी की वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट देख सकेंगे. उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.
RRB JE Result 2019 मोबाइल पर ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: अपना मोबाइल ब्राउजर पर जाएं.
स्टेप 2: मोबाइल ब्राउजर पर उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 3: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
अन्य खबरें
NDTV की खबर का असर, रेलवे ने RRC Group D के 4 लाख एप्लीकेशन रिजेक्ट मामले पर जारी किया नोटिस
RRB JE Result 2019: जूनियर इंजीनियर रिजल्ट में हुई देरी, उम्मीदवारों ने कि जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं