RRB JE 2019: रेलवे जूनियर इंजीनियर (RRB JE) की पहले स्टेज की भर्ती परीक्षा में 2 लाख से अधिक उम्मीदवार पास हुए हैं. कुल 2,02,616 उम्मीदवार पास हुए हैं जो कि कुल पदों की संख्या के 15 गुना हैं. नोटिफिकेशन में ये बात दी गई है कि रेलवे (RRB) कुल पदों की संख्या से 15 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. सबसे ज्यादा 23,770 उम्मीदवार आरआरबी कोलकाता के है जिन्होंने पहली स्टेज की सीबीटी में सफलता हासिल की है. रेलवे जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer), डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के कुल 13487 पदों पर भर्ती करने वाला है. जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB JE Result 2019) 13 अगस्त को जारी किया गया था. पहले स्टेज की परीक्षा 22 मई से 2 जून और 26 जून से 28 जून तक आयोजित की गई थी.
अब रेलवे भर्ती बोर्ड दूसरे स्टेज की परीक्षा आयोजित करेगा. सीबीटी 2 28 अगस्त से 01 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा 5 दिन तक चलेगी. उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड (RRB JE CBT 2 Admit Card) परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 28 अगस्त को होगी उनके एडमिट कार्ड 24 अगस्त को आ जाएंगे.
दूसरे स्टेज की परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा.
अन्य खबरें
RRB JE: उम्मीदवारों ने जूनियर इंजीनियर भर्ती की चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल, कहा- दोबारा जारी हो रिजल्ट
फर्जी है कोल इंडिया में निकली 88,585 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन, नहीं है SCCLCIL नाम की कोई कंपनी