विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2019

फैक्ट चेक: RRB JE Exam Date का नोटिस है फर्जी, जानिए क्या है सच्चाई

RRB के नोटिफिकेशन के मुताबिक RRB JE परीक्षा अप्रैल या मई 2019 में आयोजित की जा सकती है. जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.

फैक्ट चेक: RRB JE Exam Date का नोटिस है फर्जी, जानिए क्या है सच्चाई
RRB JE Exam Date: जेई भर्ती परीक्षा अप्रैल या मई में होगी.
नई दिल्ली:

RRB JE Exam Date को लेकर एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस नोटिस के मुताबिक 27 अप्रैल 2019 को जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती परीक्षा (RRB JE Exam) आयोजित की जाएगी. लेकिन जब हमने आरआरबी वेबसाइट्स (RRB Websites) पर चेक किया तो हमे परीक्षा से संबंधित कोई ऐसा नोटिस नहीं मिला जिसमें परीक्षा की तारीख 27 अप्रैल 2019 बताई गई हो. हालांकि रेलवे द्वारा दिसंबर में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रैल या मई 2019 में परीक्षा आयोजित की जा सकती है. रेलवे के नोटिफिकेशन में कोई तारीख नहीं दी गई है. हमे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये नोटिस सही है या फर्जी इसके लिए हमने आरआरबी (RRB) के वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया. आरआरबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV से बातचीत में कहा कि रेलवे द्वारा जूनियर इंजीनियर की परीक्षा की तारीख अभी नहीं जारी की गई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित हर जानकारी सिर्फ RRB की वेबसाइट्स पर जारी की जा रही है. ऐसे में उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कई और दिए गए किसी नोटिस पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नोटिस को शेयर कर रेलवे से इसकी पुष्टी करने के लिए कहा है..

बता दें कि रेलवे ने जूनियर इंजीनियर, सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के 13,487 पदों पर दिसंबर के अंत में नोटिफिकेशन जारी किया  था. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हुई थी. आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी को समाप्त हो गई थी.

अब जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है. भर्ती परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी. कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा.

अन्य खबरें
RRB ALP 2nd Stage Result: 6 अप्रैल को आएगा एएलपी, टेक्नीशियन का रिजल्ट, जानिए डिटेल
RRB RRC Group D: रेलवे में 1 लाख पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
RRB JE Application Status: इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें जूनियर इंजीनियर का एप्लीकेशन स्टेटस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com