
रेलवे में ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) जल्द जारी किया जाएगा. RRB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया, ''परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) फरवरी के मध्य में जारी किया जाएगा. ग्रुप डी के लिए करीब 1.89 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था. जबकि परीक्षा में 1.17 करोड़ उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का रिजल्ट (RRB Result) जारी करना एक बड़ा काम है. हम नहीं चाहते है कि रिजल्ट में कोई गलती हो.'' बता दें कि फरवरी के मध्य के हिसाब से 13 के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result 2019) सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. उम्मीदवारों को रिजल्ट (Group D Result) चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम नीचे सभी आरआरबी वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं.
आरआरबी वेबसाइट्स के डायरेक्ट लिंक (RRB Websites Direct Link)
जल्द जारी होगा 1 लाख से ज्यादा पदों पर नोटिफिकेशन
रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने NDTV को बताया, ''1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जल्द जारी किया जाएगा. फिलहाल हम एम्प्लॉयमेंट न्यूज में 23 फरवरी को एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी करेंगे. जबकि डिटेल में नोटिफिकेशन जारी करने में अभी समय लगेगा क्योंकि अभी हमें हर विभाग में कितने पदों पर भर्ती होनी है, इसकी गणना करनी होगी. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण नियमों को भी लागू करना होगा.''
अन्य खबरें
RRB Group D Result 2019: जानिए कब जारी होगा ग्रुप डी का रिजल्ट, आरआरबी अधिकारी ने कही ये बात
Exclusive: रेलवे में 1 लाख 31 हजार पदों के लिए 23 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं