RRB Group D Recruitment 2026: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D लेवल-1 पोस्ट के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान कर दिया है. इस बार RRB Group D Recruitment 2026 के तहत लगभग 22,000 पदों पर नियुक्ति होगी. जो उम्मीदवार इंडियन रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है.
कब और कैसे करें आवेदन?
शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, RRB Group D 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से शुरू होंगे और 20 फरवरी 2026 तक चलेंगे. उम्मीदवारों को तय समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा.
कितनी वैकेंसी और कौन-कौन से पद?
RRB ने लगभग 22,000 लेवल-1 पदों की भर्ती को मंज़ूरी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, अकेले ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV के लिए करीब 11,000 पद रिज़र्व हैं. इसके अलावा पॉइंट्समैन-B और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल विभाग में विभिन्न असिस्टेंट रोल के पद भी शामिल होंगे.
नोटिफिकेशन कब आएगा?
RRB Group D 2026 का विस्तृत नोटिफिकेशन दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शुरुआती सैलरी ₹18,000 मिलेगी.
ये भी पढ़ें- दो राज्यों में बना है ये रेलवे स्टेशन! टिकट लेने के लिए बदलना पड़ता है प्रदेश, जानें ये रोचक तथ्य
परीक्षा और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्ज़ाम शामिल होंगे.
योग्यता और उम्र सीमा
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. कुछ तकनीकी पदों के लिए NCVT/SCVT से ITI सर्टिफिकेट या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) जरूरी है.
उम्र सीमा 1 जनवरी 2026 तक 18 से 33 साल होगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें- ल्यारी से मौलाना रहमान ने मुनीर को ललकारा, कहा- पाक का काबुल अटैक सही तो धुरंधर हिन्दुस्तान ने क्या गलत किया
आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशियल रीजनल RRB वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर “CEN 2026 Group D” लिंक पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर और ईमेल ID से रजिस्टर करें.
- पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स भरें.
- स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- एप्लीकेशन फीस भरें – Gen/OBC: ₹500, SC/ST/Female/Ex-SM: ₹250.
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें.
- अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट करें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं