RRB Group D Admit Card: ग्रुप डी PET की तारीखें और एडमिट कार्ड जारी, यहां करें चेक

RRB Group D के शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि अधिकतर रेलवे भर्ती सेल 25 मार्च से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कर रही हैं.

RRB Group D Admit Card: ग्रुप डी PET की तारीखें और एडमिट कार्ड जारी, यहां करें चेक

RRB Admit Card: शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड RRC वेबसाइट्स पर जारी किए गए हैं.

खास बातें

  • पीईटी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
  • कई आरआरसी 25 मार्च से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कर रही हैं.
  • रेलवे ने 4 मार्च को ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था.
नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell) ने ग्रुप डी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRC PET Admit Card) जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (RRB PET Admit Card) संबंधित रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. अधिकतर RRC 25 मार्च से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कर रही हैं. कई RRC ने पीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 4 मार्च को ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result) जारी किया था. उम्मीदवारों का रिजल्ट (RRB Group D Result) सभी RRB वेबसाइट्स पर जारी किया गया था. ग्रुप डी की परीक्षा में करीब 1 करोड़ 20 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. पीईटी के लिए वैकेंसी से 3 गुना उम्मीदवारों को चुना गया है. बता दें कि रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) के 62 हजार 907 पदों पर नियुक्ति करेगा. 

आपको बता दें कि रेलवे एक बार फिर बंपर भर्तियां करने वाला है. रेलवे 12 मार्च को ग्रुप डी लेवल 1 (RRC Level 1) के 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. 12 मार्च शाम 5 बजे से इन पदों पर आवेदन शुरू होंगे. ये भर्ती रेलवे भर्ती सेल द्वारा होगी, लेकिन आवेदन करने के लिए आपको रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट्स पर ही जाना होगा.

RRB Group D Level-1: 1 लाख पदों पर कल आएगा नोटिफिकेशन, शाम 5 बजे से कर पाएंगे आवेदन
 

आरआरबी ग्रुप डी पीईटी की तारीखें (RRB Group D PET Dates)
 

RRC NCR Allahabad: 25 मार्च 
RRC, Western Railway: अभी जारी नहीं हुई
RRC, South Western Railway: अभी जारी नहीं हुई
RRC, Central Railway: 27 मार्च 
RRC, East Central Railway: 26 मार्च से 3 अप्रैल
RRC, South Eastern Railway: अभी जारी नहीं हुई
RRC, Eastern Railway: अभी जारी नहीं हुई
RRC, Northern Railway: 15 मार्च 
RRC, North Central Railway: 25 मार्च 
RRC, North Eastern Railway: अभी जारी नहीं हुई
RRC, North East Frontier Railway: अभी जारी नहीं हुई
RRC, Southern Railway: 22 मार्च 
 

RRB Group D PET Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
 

स्टेप 1: उम्मीदवार संबंधित आरआरसी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB Group D Result: रॉ मार्क्स और मास्टर क्वेश्चन पेपर डायरेक्ट लिंक से करें चेक

आपने जिस आरआरबी के लिए आवेदन किया है, उससे संबंधित आरआरसी वेबसाइट नीचे दी गई है.

1. RRB Ahmedabad- www.rrc-wr.com

2. RRB Ajmer- www.nwr.indianrailways.gov.in

3. RRB Allahabad- www.rrcald.org

4. RRB Bangalore- www.rrchubli.in

5. RRB Bhopal- www.wcr.indianrailways.gov.in

6. RRB Bhubaneswar- www.rrcbbs.org.in

7. RRB Bilaspur- www.secr.indianrailways.gov.in

8. RRB Chandigarh- www.rrcnr.org

9. RRB Chennai- www.rrcmas.in

10. RRB Gorakhpur- www.ner.indianrailways.gov.in

11. RRB Guwahati- www.nfr.indianrailways.gov.in 

12. RRB Kolkata- www.rrcer.com

RRB नहीं RRC करेगा ग्रुप डी लेवल 1 के 1 लाख पदों पर भर्ती, 12 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

13. RRB Mumbai- www.rrccr.com

14. RRB Patna-  www.rrcecr.gov.in

15. RRB Ranchi- www.ser.indianrailways.gov.in

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

16. RRB Secunderabad- www.scr.indianrailways.gov.in