RRB Calendar 2024: आरआरबी यानी रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी 2024 वार्षिक भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. रेलवे एग्जाम कैलेंडर 2024 में रेलवे की विभिन्न भर्तियों जैसे एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर, नॉन टेक्निशियन, पारामेडिकल, मिनिस्ट्रियल सहित अन्य श्रेणियों में भर्ती के लिए परीक्षा तारीखें जारी की गई हैं. आरआरबी कैलेंडर 2024 के मुताबिक जनवरी-मार्च के बीच असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती निकलेगी, जिसे रेलवे ने निकाल दिया है.
आरआरबी कैलेंडर 2024 के मुताबिक अप्रैल-जून में रेलवे टेक्निशियन के पदों पर भर्तियां निकालेगा. जुलाई-सितंबर में नॉन टेक्निकल पॉपुलर श्रेणी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल 4,5,6 और नॉन टेक्निकल पॉपलुर श्रेणी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल 2, 3 के लिए भर्ती निकलेंगी. वहीं अक्टूबर-दिसंबर के महीने में रेलवे लेवल-1 और मिनिस्टिरियल एवं आइसोलेटेड श्रेणी की भर्ती निकलेगी.
आरआरबी कैलेंडर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के उस बयान के बाद जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि रेलवे में हर साल बंपर भर्तियां निकाली जाएंगी. रेलवे भर्ती के लिए युवाओं को साल का इंतजार नहीं करना होगा. कोई उम्मीदवार रेलवे की किसी परीक्षा में पास नहीं होता है, तो वह उसी साल निकलने वाली उस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है. उसे रेलवे की नौकरी की एक साल का इंतजार नहीं करना होगा. रेलवे ने जनवरी में लोको पायलट की भर्ती निकाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं