RRB Recruitment: रेलवे में 2 साल में निकले पदों पर 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है.
नई दिल्ली: RRB Recruitment: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में पिछले 2 सालों में निकले 2 लाख 83 हजार 331 पदों पर भर्ती के लिए 5 करोड़ 9 लाख 82 हजार 157 उम्मीदवारों ने आवेदन किया. यह जानकारी रेलवे (Railway) द्वारा जारी एक नोटिस से मिली है. रेलवे के नोटिस में वैकेंसी के लिए प्राप्त हुए एप्लीकेशन की संख्या दी गई है. नोटिस के मुताबिक रेलवे की दो भर्ती एजेंसियों, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे भर्ती सेल (RRC) को करोड़ों आवेदन प्राप्त हुए. पिछले 2 साल में निकली सबसे बड़ी वैकेंसी RRB Group D (CEN2/2018) की है. पिछले साल ग्रुप डी के 62,907 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इन पदों पर 1 करोड़ 89 लाख 82 हजार 719 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसके बाद सबसे ज्यादा आवेदन एनटीपीसी के पदों पर प्राप्त हुए हैं.