RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. ये भर्तियां विभिन्न विषय के सीनियर टीचर ग्रेड II (Senior Teacher Gr II ) के पदों पर की जानी है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9760 रिक्त पदों को भरा जाएगा. आयोग ने इन पदों पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के संबंध में अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है और आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल 2022 से यानी आज से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई है.
पदों का विवरण (Vacancy Details)
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग कुल 9760 पदों पर नियुक्तियां करेगा. इसमें से 1668 पद इंग्लिश टीचर के हैं, 1298 पद हिन्दी, 1613 मैथ्स, 1800 संस्कृत, 1565 साइंस , 1640 सोशल साइंस , 70 पंजाब और 106 पद उर्दू शिक्षक के हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से वैकल्पिक विषय के रूप में संबंधित विषय के साथ स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास की हो. साथ ही राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा हो.
विज्ञान के लिए : वैकल्पिक विषयों के रूप में निम्नलिखित में से कम से कम दो विषयों के साथ: भौतिकी, रसायन विज्ञान, प्राणीशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और जैव रसायन स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास की हो. और राष्ट्रीय परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा शिक्षक शिक्षा / सरकार की.
सामाजिक विज्ञान के लिए: मान्यता प्राप्त संस्थान से वैकल्पिक विषयों के रूप में निम्नलिखित में से कम से कम दो विषयों के साथ: इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास की हो. साथ ही शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा हो.
उम्र सीमा (Age Limit)
इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर होगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
शिक्षक के पदों पर आवेदन कर रहे जनरल/ EWS/ BC/ OBC उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा. राजस्थान के ओबीसी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 मई 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं