विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2017

ECHS में डाटा एंट्री ऑपरेटर और मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए 25 मार्च तक करें आवेदन

ECHS में डाटा एंट्री ऑपरेटर और मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए 25 मार्च तक करें आवेदन
एक्स-सेर्विसमन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (Ex-servicemen Contributory Health Scheme - ECHS) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 25 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 16
क्र.सं.पदरिक्तियां
1मेडिकल स्पेशलिस्ट3 पद
2मेडिकल ऑफिसर5 पद
3रेडियोग्राफर1 पद
4डेंटल हायजेनिस्ट2 पद
5लैब तकनीशियन1 पद
6एम्बुलेंस ड्राईवर1 पद
7फीमेल अटेंडेंट1 पद
8नाईट वाचमैन1 पद
9डाटा एंट्री ऑपरेटर1 पद

मार्केटिंग प्रोफेशनल और डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए 10 मार्च तक करें आवेदन 

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 8वीं/12 वीं/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन डिग्री/MBBS होनी चाहिए.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1मेडिकल स्पेशलिस्टरूपये 70000/-
2मेडिकल ऑफिसररूपये 60000/-
3रेडियोग्राफररूपये 55000/-
4डेंटल हायजेनिस्टरूपये 22500/-
5लैब तकनीशियनरूपये 22500/-
6एम्बुलेंस ड्राईवररूपये 15750/-
7फीमेल अटेंडेंटरूपये 13455/-
8नाईट वाचमैनरूपये 13455/-
9डाटा एंट्री ऑपरेटररूपये 13455/-

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और कार्य-अनुभव के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
एक्स-सेर्विसमन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (Ex-servicemen Contributory Health Scheme - ECHS) में डाटा एंट्री ऑपरेटर और मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ECHS की वेबसाइट http://echs.gov.in पर लॉग-इन कर तक आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर 25 मार्च 2017 तक अपना आवेदन इस पते पर भेजें:

Station Headquarters (ECHS)
Fort Saint George
Chennai – 600009

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://echs.gov.in/images/adv/Adv_pcschennai.pdf पर विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एक्स-सेर्विसमन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, Ex-servicemen Contributory Health Scheme, Vacancies In ECHS, डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी, Data Entry Operator Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com