एक्स-सेर्विसमन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (Ex-servicemen Contributory Health Scheme - ECHS) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 25 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण: कुल पद 16
मार्केटिंग प्रोफेशनल और डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए 10 मार्च तक करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 8वीं/12 वीं/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन डिग्री/MBBS होनी चाहिए.
वेतनमान:
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और कार्य-अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
एक्स-सेर्विसमन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (Ex-servicemen Contributory Health Scheme - ECHS) में डाटा एंट्री ऑपरेटर और मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ECHS की वेबसाइट http://echs.gov.in पर लॉग-इन कर तक आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर 25 मार्च 2017 तक अपना आवेदन इस पते पर भेजें:
Station Headquarters (ECHS)
Fort Saint George
Chennai – 600009
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://echs.gov.in/images/adv/Adv_pcschennai.pdf पर विजिट करें.
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पदों का विवरण: कुल पद 16
क्र.सं. | पद | रिक्तियां |
1 | मेडिकल स्पेशलिस्ट | 3 पद |
2 | मेडिकल ऑफिसर | 5 पद |
3 | रेडियोग्राफर | 1 पद |
4 | डेंटल हायजेनिस्ट | 2 पद |
5 | लैब तकनीशियन | 1 पद |
6 | एम्बुलेंस ड्राईवर | 1 पद |
7 | फीमेल अटेंडेंट | 1 पद |
8 | नाईट वाचमैन | 1 पद |
9 | डाटा एंट्री ऑपरेटर | 1 पद |
मार्केटिंग प्रोफेशनल और डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए 10 मार्च तक करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 8वीं/12 वीं/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन डिग्री/MBBS होनी चाहिए.
वेतनमान:
क्र.सं. | पद | वेतनमान |
1 | मेडिकल स्पेशलिस्ट | रूपये 70000/- |
2 | मेडिकल ऑफिसर | रूपये 60000/- |
3 | रेडियोग्राफर | रूपये 55000/- |
4 | डेंटल हायजेनिस्ट | रूपये 22500/- |
5 | लैब तकनीशियन | रूपये 22500/- |
6 | एम्बुलेंस ड्राईवर | रूपये 15750/- |
7 | फीमेल अटेंडेंट | रूपये 13455/- |
8 | नाईट वाचमैन | रूपये 13455/- |
9 | डाटा एंट्री ऑपरेटर | रूपये 13455/- |
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और कार्य-अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
एक्स-सेर्विसमन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (Ex-servicemen Contributory Health Scheme - ECHS) में डाटा एंट्री ऑपरेटर और मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ECHS की वेबसाइट http://echs.gov.in पर लॉग-इन कर तक आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर 25 मार्च 2017 तक अपना आवेदन इस पते पर भेजें:
Station Headquarters (ECHS)
Fort Saint George
Chennai – 600009
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://echs.gov.in/images/adv/Adv_pcschennai.pdf पर विजिट करें.
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एक्स-सेर्विसमन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, Ex-servicemen Contributory Health Scheme, Vacancies In ECHS, डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी, Data Entry Operator Jobs