विज्ञापन
This Article is From May 03, 2017

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में 161 अफसरों की भर्ती, 23 मई तक करें आवेदन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में 161 अफसरों की भर्ती, 23 मई तक करें आवेदन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ग्रेड 'बी' ऑफिसर्स के पद पर 161 वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए 23 मई, 2017 तक  आवेदन किया जा सकता है. ग्रेड 'बी' ऑफिसर (डीआर) - (जनरल) के पद पर 145, ग्रेड 'बी' ऑफिसर (डीआर) - डीईपीआर के पद पर 12 और ग्रेड 'बी' (डीआर) - डीएसआईएम- 04 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. पदों का विस्तृत ब्योरा इस प्रकार है- 

आयु सीमा
आयु की न्यूनतम सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित किए गए हैं. आयु की गणना 01-05-2017 से की जाएगी. यानी उम्मीदवार का जन्म 02-05-1987 से पहले और 01-05-1996 के बाद न हुआ हो. M.Phil और Ph.D धारकों के लिए आयु सीमा क्रमश: 32 और 34 साल निर्धारित की गई है. 

शैक्षणिक योग्यता
ग्रेड 'बी' ऑफिसर (डीआर) - (जनरल) के लिए ग्रेजुएशन, 10वीं, 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60 फीसदी अंक हो. (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अंकों में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी)

ग्रेड 'बी' ऑफिसर (डीआर) - डीईपीआर के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इकोनॉमिक्स/इकोनॉमेट्रिक्स/क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स/मैथेमेटिकल इकोनॉमिक्स/इंटीग्रेटिड इकोनॉमिक्स कोर्स/फाइनेंस में मास्टर डिग्री हो. 

ग्रेड 'बी' (डीआर) - डीएसआईएम के लिए कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं स्टैटिस्टिकल में एक साल का पीजी डिप्लोमा 

चयन
उम्मीदवारों का चयन फेज 1 ऑनलाइन परीक्षा, फेज-2 ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा. 

आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये तय किया गया है. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. 

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com